देश

Bharat Bandh Today LIVE: भारत बंद के बीच गोपालगंज में बवाल! सड़क जाम कर बस में आग लगाने का प्रयास, देखें VIDEO

Bharat Bandh Live Updates: आरक्षण पर कोर्ट के हालिया फैसले के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देना और उसे पलटने की वकालत करना है.

Bharat Bandh Today LIVE: राजस्थान में मिला-जुला रहा बंद का असर

‘भारत बंद’ का राजस्थान में मिला जुला असर देखा गया.  राज्य की राजधानी जयपुर के साथ साथ अजमेर एवं कई शहरों में प्रमुख बाजार बंद रहे और सड़कों पर आवागमन अन्य दिनों की तुलना में कम रहा. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) यू आर साहू ने कहा,‘‘पूरे राज्य में एक-दो छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई. पुलिस एवं प्रशासन के साझा माकूल इंतजामों की वजह से बंद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.’’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन की ओर से किए गए प्रयासों के कारण बंद शांतिपूर्ण रहा.  उन्होंने कहा कि राज्य में बंद के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा आमजन के सहयोग तथा संगठनों के साथ समन्वय से विगत दिनों में लगातार प्रयास किए गए. बंद के आह्वान के मद्देनजर राज्य के कई हिस्सों में प्रमुख बाजार बंद रहे.

Bharat Bandh Today LIVE: छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल इलाकों में रहा बंद का असर

आरक्षण से संबंधित उच्चतम न्यायालय के हाल के आदेश को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा बुधवार को बुलाए गए ‘भारत बंद’ का छत्तीसगढ़ में आंशिक असर रहा. एक दिवसीय ‘भारत बंद’ का असर राज्य के आदिवासी बहुल इलाकों में देखने को मिला, जबकि शेष जगहों पर इसका ज्यादा असर नहीं दिखा. सरगुजा संभाग के कुछ हिस्सों में, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी तथा धमतरी जिले में ज्यादातर दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सात जिलों में भी बंद का असर रहा. रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और कोरबा जैसे जिलों में बंद का आंशिक असर देखने को मिला. स्कूल, अस्पताल और अन्य आवश्यक सेवाओं को बंद से बाहर रखा गया. परिवहन सेवाएं भी काफी हद तक अप्रभावित रहीं. दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में सर्व आदिवासी समाज (एसएएस) के सदस्यों द्वारा बंद के समर्थन में एक विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाली गई. आदिवासी संगठनों के एक छत्र संगठन एसएएस की आदिवासी इलाकों में अच्छी उपस्थिति है. सर्व आदिवासी समाज के नेता बल्लू भवानी ने संवाददाताओं से कहा कि अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) आरक्षण पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ इस बंद का दंतेवाड़ा में अच्छा समर्थन मिला.

Bharat Bandh Today LIVE: भारत बंद के दौरान बिहार में गुंडागर्दी, गोपालगंज में बस को आग लगाने का प्रयास

भारत बंद के बीच बुधवार को बिहार के गोपालगंज में जबरदस्त बवाल देखने को मिला. वहां सड़क को जाम कर तब गुंडागर्दी देखने को मिली जब एक बस में आग लगाने का प्रयास किया गया. इस दौरान काफी देर तक रोड बाधित रहा और आने-जाने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ा.

Bharat Bandh Today LIVE: फेल रहा भारत बंद- जफर इस्लाम का दावा

सुप्रीम कोर्ट की ओर से एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर और सब कैटेगरी सिस्टम लागू करने के फैसले के विरोध में बुधवार को भारत बंद है. बंद का पूरे देश में मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है. इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने भारत बंद को विफल बताया. जफर इस्लाम ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “भारत बंद का कोई असर नहीं है. देश की जनता और एससी-एसटी समुदाय के लोग जानते हैं कि अगर उनका कोई हितैषी है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. 10 सालों में उन्होंने जो काम किया है, वह पिछले 65 सालों में नहीं हुआ. यह सारे लोग जो राजनीति कर रहे हैं, वह बस राजनीति कर रहे हैं.”

Bharat Bandh: झारखंड में बंद का मिला-जुला असर

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर बुधवार को आहूत एक दिवसीय भारत बंद का झारखंड में मिलाजुला असर रहा. बंद के कारण सार्वजनिक परिवहन की बसें सड़कों से नदारद रहीं और स्कूल भी बंद हैं. एक अधिकारी ने बताया कि हड़ताल के कारण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी  अपना पलामू का दौरा रद्द कर दिया है. एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर पर उच्चतम न्यायालय के पिछले एक अगस्त के फैसले के खिलाफ आज देश भर के 21 संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है.

Bharat Bandh Updates: यूपी में नहीं  बिगड़ने देंगे हालात- यूपी डीजीपी

लखनऊ में भी भारत बंद को लेकर प्रदर्शन चल रहा है. यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, “विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठनों द्वारा बुलाये गये भारत बंद को लेकर व्यापक पुलिस बल लगाया गया है. हमारे अधिकारी संबंधित मजिस्ट्रेटों के साथ लगातार मैदान पर हैं. सभी स्थानों से पर्चे एकत्रित किये जा रहे हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. सभी दलों के प्रमुख लोगों से बातचीत हुई है और सभी ने आश्वासन दिया है कि किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं होगी. हम राज्य की जनता को आश्वस्त करना चाहते हैं कि कानून-व्यवस्था दुरुस्त रहेगी. किसी भी हालत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!